लोक समिति आशा ट्रस्ट संस्था द्वारा सैकड़ों गाँवों में चार हजार परिवार और दस हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को राशन, मास्क और सेनिटेशन किट की मदद पहुँचाई जा चुकी है।
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-लोक समिति और आशा ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना राहत-कार्य अभियान के तहत डोनेटकार्ट (हैदराबाद) के सहयोग से चंदापुर गाँव में गरीब और ज़रूरतमंद महिला और किशोरियों को सूखा राशन,मास्क, सेनेटरी पैड और सेनिटेशन किट बाँटा गया। लोगों ने कोरोना महामारी में लगातार
मास्क और सेनिटेशन किट की मदद पहुँचाई जा चुकी है। महिलाओं और किशोरियों के लिये खास तैयार की गई इस राहत किट में सूखा राशन दाल, सोयाबीन, तेल,जूस, जैसी पौष्टिक सामग्री के साथ मास्क, सेनेटाइजर आदि को शामिल किया गया है। लोगों को राहत सामग्री देने के साथ साथ कोरोना महामारी में साफ सफाई और शोसल डिस्टेंशी का पालन करने और मास्क देकर उसका निरन्तर इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया जा रहा है।वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से सोनी, अनीता, आशा, नन्दलाल मास्टर, सीमा,बेबी,मैनब, प्रेमा, चन्द्रकला, मधुबाला, अमित,रामबचन,मनजीता,शमा बानो,सीमा,श्यामसुन्दर,सुनील मास्टर और पंचमुखी आदि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment