अपने माता पिता के प्रति सेवा व सम्मान कोे भूले हुए युवाओं को दिखाया राह,नशा मुक्त गांव बनाने को किया प्रेरित
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-पितृ पक्ष के इस पवित्र महीने में आराजी लाइन विकासखंड के बुड़ापुर गांव में शनिवार को जनेऊ क्रांति अभियान के सहयोगियों द्वारा मातृ-पितृ बुजुर्गों का पूजा व सम्मान किया गया। जिसके दौरान बुड़ापुर गांव के सैकड़ों महिला तथा पुरुष बुजुर्गों को इकट्ठा करके उनको सम्मान के साथ दूध व गंगाजल से उनके चरण को धोने के बाद तिलक लगाकर फिर उनकी आरती की गयी।और जिसके दौरान बुजुर्गों को फल तथा मिष्ठान,व वस्त्र का वितरण किया गया।और पूजा वंदना के साथ उन सभी बुजुर्गों के चरणो में नतमस्तक होकर जनेऊ क्रांति अभियान के सहयोगीयों द्वारा बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनेऊ क्रांति अभियान के सहयोगी राजेश पटेल ने बताया कि समाज मे आज के युवाओं के दिल में अपने माता-पिता तथा बुजुर्गों के प्रति आदर व सम्मान व सेवा की कमी देखी जा रही है। जब माता-पिता मर जाते हैं तो उनको मरने के बाद पिंड दान के रुप में खाने-पीने की समान चढ़ाया जाता है।जिसको लेकर हम युवाओं ने बूड़ापुर गांव में सभी देव तुल्य माता पिता एवं बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान होने के लिए युवाओं को संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजन किया जिससे युवाओं द्वारा अपने बुजुर्ग माता-पिता के प्रति आदर व सम्मान के साथ सेवा करने का संदेश पहुचेे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश पटेल, संजय यादव, विकास, सुमन, विनोद, अजय, संदीप, हीरालाल के साथ-साथ गांव के युवा सहयोगी लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment