मध्यप्रदेश के सताना जिला अन्तगर्त सिंहपुर थाने में थाना प्रभारी के सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से पूछतांछ के लिए हिरासत में लिए गये एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि महिनों पहले नारायणपुर गांव के सरपंच
के घर चोरी हुई थी, जिसमें आभूषणों के साथ रायफल भी चोरी चली गयी थी।सरपंच के तहरीर पर पुलिस ने मृतक रामहित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी उसी दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया।जिसे सतना के बिड़ला हास्पिटल में भर्ती कराया गया,लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे चिकित्सकों ने रीवा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गयी।जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया।जिसमें पुलिस को बल प्रयोग करने के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।बताया गया कि मामला बढ़ने पर थाना प्रभारी व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। और मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये है।जबकि वहां के पुलिस अधीक्षक का कहना है की पूछताछ के दौरान टेबल रखी गयी सर्विस रिवाल्वर छीन कर उसने खुद को गोली मार ली।पूरी घटना की सत्यता जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी।Post Top Ad
Tuesday, September 29, 2020
बड़ी खबर:थाना प्रभारी के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली एक की मौत,ग्रामीणों ने घेरा थाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment