तीन अवैध असलहों एवं बनाने के उपकरण सहित अपराधी गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 15, 2020

तीन अवैध असलहों एवं बनाने के उपकरण सहित अपराधी गिरफ्तार



चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा बाजार के पास स्थित एक बगीचे से पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके पास से एक रिवाल्वर

 व दो तमंचे तथा बनाने के उपकरण बरामद किया है।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अपराधियों के धरपकड़ के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भवनेश चिकारा के नेतृत्व में बलुआ पुलिस ने यह कामयाबी अर्जित की है।पुलिस ने बताया कि बलुआ पुलिस चहनियां चौराहे पर खडी थी  तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति पपौरा बाजार के पास स्थित एक बगीचे में असलहा बनाकर बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा तो पुलिस 

को जलती हुई आग में एक व्यक्ति औजार बनाता हुआ दिखा,जो पुलिस को देखकर भागने लगा, हालांकि पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जहां  पुलिस को असलहों के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 125/ 2020 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी रही है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम अरविंद यादव ग्राम महगांव थाना बलुआ बताया।जिसके ऊपर  पूर्व में जौनपुर जिले में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार एवं बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा चौकी प्रभारी कैलावर,उप निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह चौकी प्रभारी मारूफपुर, कांस्टेबल शिवपूजन निषाद, कांस्टेबल मोहित शर्मा तथा कांस्टेबल अरुण गिरी थाना बलुआ शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad