गुजरात प्रांत के दाहौद जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि मृतकों में पति पत्नी तथा तीन
पुत्रियांं शामिल है।बताया गया कि सुजाई बाग क्षेत्र के बतूल अपार्टमेंट में शब्बीर भाई दुधिया वाला के पुत्र सौफी दुधियावाला,पत्नी मेजबिल दुधियावाला तथा उनकी तीन पुत्रियों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना स्थल से पुलिस को एक सूसाइड नोट भी मिला है जिसमे आत्महत्या की बात लिखी गयी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटना की जांच गहनता पूर्वक करने के बाद सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment