ट्रक की चपेट में आने से पत्रकार की मौत साथी घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

ट्रक की चपेट में आने से पत्रकार की मौत साथी घायल

प्रतापगढ़ भूपियामऊ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। बताया गया कि कनकपुर सुल्तानपुर निवासी राजेश यादव 28 वर्ष अपने साथी पवन 24 वर्ष के साथ बाइक से प्रयागराज की तरफ से आ रहे थे। बताया गया कि जब वह प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग स्थित बहलोलपुर के समीप पहुंचे तभी ट्रक से उन

की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में घायलों को जिला हॉस्पिटल भिजवाया, जहां बताया गया कि राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल दूसरे साथी का इलाज चल रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के बैग में रखें कागजात से जानकारी मिली की वह एक हिंदी दैनिक अखबार का संवाददाता है।उधर धक्का मार भाग रही ट्रक को भूपियामऊ पुलिस ने पीछा करके नौबस्ता मोड़ के समीप से पकड़ लिया जहां उसका चालक फरार बताया जा रहा है। मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया है। जहां पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर चुकी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad