चन्दौली शहाबगंज किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन,सीआईटीयू के
नेतृत्व में किसान मजदूर कार्यवाही दिवस ग्राम पंचायत भोड़सर में मनाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नारेबाजी के साथ जय प्रकाश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सरकार से लूट,हत्या,बालात्कार जैसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि कानून का राज कायम होना चाहिए,महंगाई,भ्रष्टाचार को समाप्त कर गांव के गरीबों को सरकार जीने के लिए जमीनें उपलब्ध कराये। सभा में किसान सभा के जिला मंत्री लालचन्द सिंह एडवोकेट, खेत मजदूर यूनियन के जिलामंत्री जयनाथ, सीआईटीयू के नेता राधेश्याम,महिला समिति की नेत्री लालमनी विश्वकर्मा, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ , स्वामीनाथ आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
No comments:
Post a Comment