चाय चौपाल में कोरोना से बचाव, ग्राम विकास, कृषि एवं दुग्ध योजनाओं पर हुई चर्चा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 4, 2020

चाय चौपाल में कोरोना से बचाव, ग्राम विकास, कृषि एवं दुग्ध योजनाओं पर हुई चर्चा


किसानों को दी केंद्र सरकार की कृषि सम्बंधित योजनाओं की जानकारी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-देउरा काशीपुर गांव में बीजेपी के जिला मीडिया सह-प्रभारी अरविंद मिश्रा के संयोजन में किसानों के साथ चाय चौपाल लगायी गयी।सामाजिक दूरी रखते हुए उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने,साबुन से कई बार बीस सेकेंड तक हाथ धोने और बाहर निकलने के समय सेनिटाईजर लेकर चलने की सलाह किसानों को दी।किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के पैसे को लेकर बात की।किसानों ने बताया कि समय से पैसा खाते में आ गया है।फसल बीमा योजना के बारे में बात करते हुए  कहा कि किसानों  किसान अपने फसलों का बीमा जरुर करायें और किसी भी प्राकृतिक या अप्राकृतिक आपदा के समय 72 घंटे में जिला कृषि अधिकारी को लिखित सूचना जरुर देनी चाहिए। ताकि फसल बीमा का लाभ मिल सके। विशिष्ट अतिथि  भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कृषि उपजों के लिए सरकारी क्रय केंद्र के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों को अच्छा मूल्य मिलने में मदद मिली है। इसका लाभ लेने के लिए समय से पंजीकरण कराने की सलाह दी।किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए और स्वावलंबी बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह देते हुए उसका पैसा समय से जमा करने की सलाह दी।बीज,खाद और कृषि में उपयोग आने दवाईयों का उपयोग कृषि विशेषज्ञों के सलाह से करने की बात कही।मुख्य अतिथि  काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खाद्य विज्ञान एवं कृषि विज्ञान संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ डीसी राय ने कहा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में  अपने देश में असीम संभावनाएं हैं पशुपालन  के लिए केंद्र सरकार द्वारा  विभिन्न तरह की योजनाएं  किसानों के लिए आई हैं  जिनमें व्यापक सब्सिडी सीधे किसानों को मिल रहा है  किसान  अच्छी नस्ल के  गायों  की देखभाल एवं  उन्हें पशु आहार समेत हरा चारा देकर अधिक से अधिक  शुद्ध एवं  पौष्टिक उत्पादन कर सकते हैं  इस संदर्भ में किसानों को बिचौलियों से बचाने में सहयोगी किसान उत्पादक संगठन को बनाने और उसके माध्यम से बिचौलियों से मुक्त होकर किसानों  की समृद्धि मे उत्तरोत्तर वृद्धि होगी।पशुओं का टीकाकरण समय से कराकर पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय चिकित्सक या वैक्सीनेटरों से संपर्क करने की सलाह दी।गांवों में हो रहे विकास कार्यों के के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर लोगों मास्क भी बाटा गया। इस चर्चा में प्रगतिशील किसान लल्लन दूबे,प्रभुनाथ दूबे,रोशन सिंह ,अनिल मिश्रा,धमेंद्र सिंह ,वीरेंद्र चौरसिया ,संजय दूबे ,अजय जी,मेवालाल,गौरी यादव,शशांक,नितीश, गगन, प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad