रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया भवानीपुर चट्टी के पास में कल्याणपुर गांव के सामने अदलपुरा से मोहनसराय जाने वाली रोड पर बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे दो बाइकों के आपस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार मिर्जापुर जिले के जमालपुर माफी
गांव के रहने वाले महेंद्र प्रजापति 30 वर्षीय की मौत हो गयी तथा कुसुमलता नामक एक महिला व दो बच्चे तथा दूसरा बाइक सवार सुरसी गांव के निवासी संदीप राजभर समेत कुल तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के जमालपुर माफी गांव के निवासी महेंद्र प्रजापति 30 वर्ष रोहनिया थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव में अपने साढू मनोज प्रजापति के घर गए थे वहां से अपने साली कुसुम लता व उनके दो बच्चों प्रिंस व प्रियान्शु को बाइक पर लेकर अपने घर जिउतिया पूजा में शामिल होने के लिए मिर्जापुर जिले के जमालपुर माफी गांव जा रहे थे। उसी समय मोहनसराय अदलपुरा रोड स्थित भवानीपुर चट्टी के पास कल्याणपुर गांव के पास अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने के कारणबाइक चला रहे महेंद्र प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक पर पीछे बैठे दो बच्चों समेत उनकी साली कुसुमलता भी बुरी तरह घायल हो गयी। दूसरा बाइक सवार मिर्जापुर जिले के सूची गांव निवासी संदीप राजभर भी घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने निजी घायलों को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर महेंद्र प्रजापति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बताया गया कि मृतक हलवाई का काम करता था। घटना की सूचना पाकर मृतक पत्नी पिंकी तथा मां मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया पुलिस के साथ जख्खिनी चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
No comments:
Post a Comment