लखनऊ 12 जुलाई, 2020 को सुबह 7 बज कर 15 मिनट पर कानपुर नगर से प्रारम्भ हुई कोरोना – पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा 27 सितंबर, 2020 को 7 बज कर 15 मिनट पर यात्रा का समापन हो गया । यह यात्रा देश के प्रसिद्ध पर्यावरणविद, शिक्षाविद, भाषाविद,विश्लेषक, गांधीवादी /समाजवादी चिंतक, पत्रकार, नेचरोपैथ व ऐक्टविस्ट के नाम से मशहूर प्रोफेसर डॉ. योगेन्द्र यादव द्वारा की गई । यह यात्रा कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव होते हुए पुनः कानपुर नगर में उसी स्थान पर पहुंची, जहां से यह यात्रा शुरू हुई थी।इस यात्रा के दौरान यात्रा प्रमुख प्रोफेसर डॉ योगेन्द्र यादव इन जिलों के गाँव-गाँव गए और वहाँ पर लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने की सलाह दी। सभी से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का संदेश दिया। इसके अलावा कोरोना को लेकर उनके मन में जो सवाल थे, उनके उत्तर दिये । बढ़ती गर्मी और अनियमित वर्षा का हवाला देकर लोगों को
पर्यावरण के प्रति सजग रहने, पेड़ लगाने और पर्यावरण को कम से कम प्रदूषित कैसे करें, इसका उपाय करने को कहा। इसके अलावा यात्रा प्रमुख प्रोफेसर डॉ. योगेन्द्र यादव मार्ग और इन जिलों में पड़ने वाले उन शहीदों के घर भी गए, जिन जवानो ने देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनको सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे नमन किया । करीब 75 दिन चली इस सायकिल यात्रा में उन्होने 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी सायकिल से तय की। प्रोफेसर डॉ योगेन्द्र यादव सिर्फ रोड रोड चलने के बजाय जिस जिले में गए, उनकी अधिकांश विधानसभाओं का भ्रमण किया और कोशिश की कि कोरोना – पर्यावरण जागरूकता अभियान और शहीद सम्मान यात्रा की चर्चा पूरे जिले में हो जाए। प्रोफेसर डॉ योगेन्द्र यादव ने सायकिल यात्राओं का सिलसिला 2005 में शुरू किया था। अपनी पहली ही सायकिल यात्रा उन्होने कन्याकुमारी से शुरू करके उसका समापन वर्धा जिले के सेवाग्राम में किया था। पिछले वर्ष वे कश्मीर से कन्याकुमारी तक सायकिल से गए। वहीं पर यात्रा समाप्त नहीं की, बल्कि पूरे तमिलनाडू की एक परिक्रमा भी कर डाली । प्रोफेसर डॉ योगेन्द्र यादव अभी तक 33 हजार, 411 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं । इसके अलावा उन्होने 2 हजार, 249 किलोमीटर पदयात्रा और 61 हजार किलोमीटर वाहन यात्रा भी की है ।
No comments:
Post a Comment