सड़क जाम हटाने के दौरान जमकर चले ईंट पत्थर, एएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 3, 2020

सड़क जाम हटाने के दौरान जमकर चले ईंट पत्थर, एएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल



रिपोर्ट-संतोष शर्मा

बलिया। जिले के रसड़ा कस्‍बे के धोबही मुहल्ले में चाचा और भतीजा के बीच जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद गुरुवार को बड़े बवाल की जड़


बन गया। पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोग बलिया-रसड़ा-मऊ मार्ग के कोटवारी मोड़ पर उग्र प्रदर्शन करने लगे। लोग सड़क जाम करके दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।सूचना पाकर सीओ रसड़ा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद एएसपी संजय कुमार भी पहुंच गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क खाली कराने के लिए बातचीत के दौरान पुलिस ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस पर पथराव करने लगे। लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चलते ही भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पथराव में एएसपी संजय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। दर्जनों ग्रामीण भी जख्मी हो गए। नाराज लोगों ने पुलिस चौकी पर हमला कर टीनशेड और वहां खड़ी बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद कई थानों की फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा और भतीजे में आपस में जमीन को लेकर विवाद होता रहता था। आरोप है कि पुलिस ने भतीजे पन्नालाल राजभर की पिटाई कर दी। ग्रामीण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां से लौटकर उन्‍होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया।इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ का कहना है कि जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad