रायबरेली समाजवादी अधिवक्ता सभा रायबरेली के अध्यक्ष शशि कुमार यादव ने अधिवक्ताओं के साथ समाजवादी अधिवक्ता सभा उ०प्र० के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव का बुकें, अंगवस्त्र एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व सांसद डिम्पल यादव का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप यादव
ने कहा कि रायबरेली हमेशा संघर्षो का इतिहास बनाती रही है। 1857 के0 प्रथम स्वतन्त्रता आन्दोलन में राना बेनी माधव सिंह की क्रांति, 7 जनवरी 1921 को मुंशीगंज किसान गोलीकाण्ड, 1977 में ऐतिहासिक जीत दिला राज नारायण जी को लोकसभा भेजना जैसे अनेक उदाहरण है। साहित्य के लिए भी रायबरेली का अपना स्थान है। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, मलिक मोहम्मद जायसी, मुल्ला दाउद, सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’, अली मियां आदि ने रायबरेली का नाम रोशन किया है। रायबरेली जनपद समाजवादी आन्दोलन में भी अग्रणी रहा है। आशा है कि रायबरेली के लोग सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुँचायेंगे।इस मौके पर ओ.पी. यादव, जय सिंह, विनोद यादव, रामशरण सिंह आदि लोग उपस्थित थे।Post Top Ad
Thursday, September 10, 2020
समाजवादी अधिवक्ता सभा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
Tags
# रायबरेली

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
रायबरेली
Labels:
रायबरेली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment