चंदौली जिले के रौना सहजौर गांव में जंगली सुअर के हमले से दो किसान जख्मी हो गये।बताया गया कि हमले के बाद आक्रोशित लोगों सुअर को भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जहां बताया गया कि बाद में सुअर की मौत हो गयी।सूत्रों से मिली ख
बर के अनुसार इस क्षेत्र में जंगली सुअरों से फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है।बताया गया कि फसलों की निगरानी में जब गांव के किसान खेतों में गये तो फसलों के बीच छिपा सुअर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गये।बाद में आक्रोशित लोगों ने सुअर को भी लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो जानी बतायी जा रही है।
No comments:
Post a Comment