रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजीलाइन क्षेत्र के ग्राम सभा चन्दापुर में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंर्तगत 7 गर्भवती गोदभराई,6 माह पूर्ण करने वाले 7 बच्चो का अन्नप्राशन करवाया गया। तथा संचारी रोग की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की बी एम सी भी प्रति भाग की महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक प्रियका राय पोषण अभियान कार्यक्रम मे प्रति भाग की किशोरी बालिकाओं की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर चित्रकारी एवम श्लोगन के माध्यम से स्वतंत्र विचार अभिव्यक्ति की प्रतियोगिता करायी गयी। किशोरी बालिकाओं को गिफ्ट भी वितरित किया गया।
गर्भवती महिलाओं को मां का पहला दूध पिलाने ,6 माह तक केवल स्तनपान,7 वे माह से ऊपरी आहार की शुरूआत,ऊपरी आहार के साथ 2 वर्ष तक स्तनपान परिवार नियोजन आदि बच्चों की मां को ऊपरी आहार सभी तरह खाद्य पदार्थों को शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर सूपरवाजर आराजीलाइन सरला साहनी, कार्यकत्री आशा राय,आशा रानी,शकुन्तला देवी,माला देवी,भावना देवी,मनवाशा देवी,ऊर्मिला देवी,लाभार्थी गर्भवती महिला सुशीला, सुषमा ,सोनी,शाहजहां,प्रीति,रिशु के साथ साथ अन्नप्राशन्न वाले बच्चे हनी,अंशिका,श्रेयांश,राजबीर, नमन,प्रिंस, रजनीश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment