रिपोर्ट-सन्तोष शर्मा
बलिया सहतवार नगर पंचायत स्थित बड़ा पोखरा में एक युवक के डूबने से मौत हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहतवार बड़ापोखरा में एक युवक नहाने के लिए गया कि सीढ़ियों उसका पैर फिसल गया ।और वह गहरे पानी मे चला गया। धम्म की आवाज सुन बगल मे स्थित मठिया के पुजारी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। और पुलिस प्रशासन को को सूचना दिया , शोर सुनकर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिह अपने हमराही के साथ घटना स्थल पर पहुचे और अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और आसपास के लोगो के सहयोग से अथक प्रयास से 3बजे सुबह शव को पानी से निकाला गया।इक्कठे हुए लोगो के द्वारा शव के पहचान के शक पर परिजनों को सूचना देकर पहचान कराई गई तो पता चला कि शव बलेऊर निवासी कामेश्वर गोंड उर्फ ठकलू गौड़ लगभग 20 वर्ष पुत्र बबन गोड़ के नाम से पहचान हुआ।प्रभारी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिह के सूचना पर सीओ दीपचन्द चौरासिया घटना स्थल पर पहुँच गये। थानाध्यक्ष मन्टूराम ने शव को कब्जा में लेकर जिलाअस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment