पिकअप पर लदे गोवंश बरामद, असलहाधारी तस्कर गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 14, 2020

पिकअप पर लदे गोवंश बरामद, असलहाधारी तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जफरपुरवा चौकी के प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान सिंघीताली पुल के पास से एक पिकअप नंबर यूपी 67 ए टी 1412 से छ:राशि गोवंशों को बरामद करते हुए तस्कर  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं

।पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 197/2020 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 379/ 411 भादवि के साथ 3/5 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर तस्कर को जेल भेंज दिया है।पकड़ा गया तस्कर आलम कुरैशी ग्राम हाटा थाना चैनपुर भभुआ कैमूर बिहार का बताया गया है।बरामद व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह,हे०का० कमला यादव,हे०का०प्रमोद कुमार सिंह,का०अक्षय लाल यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad