हाथरस गैंगरेप के बलात्कारियों के खिलाफ पंचायत भवन पर किया प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

हाथरस गैंगरेप के बलात्कारियों के खिलाफ पंचायत भवन पर किया प्रदर्शन


 महिला सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री से लगायी गुहार

 रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया बीरभानपुर में हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता की दर्दनाक मौत पर दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की माँग को लेकर दर्जनों लड़कियां व महिलाएं सड़क पर उतरी और पंचायत भवन पर हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन किया।गौरतलब हो कि विगत 14 सितम्बर को हाथरस की 19 वर्षीय दलित लड़की को गाँव के ही चार दरिंदो ने सामूहिक बलात्कार करके जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद से पीड़िता को अलीगढ़ के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था, करीब दो सप्ताह से जिन्दगी और मौत से जुझ रही पीड़िता का उपचार के दौरान मंगलवार को सफदरगंज अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी।लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि  हाथरस की बेटी को हैवानों ने बलात्कार करके  मार डाला यह केवल एक घटना नही है बल्कि हर गाँव व शहर में आये दिन लड़कियों और महिलाओं के साथ हिंसा छेड़खानी,व बलात्कार की घटनाएं हो रही है। सरकार को इन हैवानों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।महिला संगठन की संयोजिका अनीता पटेल  ने कहा कि महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाईन और सेवापुरी ब्लाक के गाँव गाँव में नुक्कड सभा,रैली,जुलूस,हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।लोक समिति की सोनी ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के साथ आये दिन छेड़खानी और बलात्कार की घटनाएँ हो रही है, इसलिए हमे अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं अपनी हाथ में लेनी होगी। महिला संगठन कि आशा ने कहा कि गाँव के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके है।और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा,उत्पीड़न, बलात्कार,मारपीट,आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है।शराब को पूरे प्रदेश में बिहार की भांति बंद करने की मांग की।धरने का नेतृत्व महिला लोक समिति संयोजिका अनीता पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमबानो,अमित, सीमा,श्यामसुन्दर, विजय,रामबचन,सुनील, पंचमुखी,प्रेमा,अनीता,आशा, सोनी,सरोज ,मधुबाला, खुशबू,वर्षा,कलावती,अंजली आदि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad