मां और पत्नी की हत्या में आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 11, 2020

मां और पत्नी की हत्या में आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार में बीते मंगलवार को एक मकान में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी युवक को पुलिस ने

पकड़ लिया है। इस संबंध में बताया गया कि शादाब नामक युवक के ऊपर बीते दिनों परिजनों ने मां और पत्नी की निर्मम हत्या का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद वह घर से फरार हो गया था। दोहरे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नामजद अभियुक्त को पकड़ने के लिए सख्त आदेश दे रखा था। जिस पर शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर एक हॉस्पिटल से नामजद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयोग किए गए चाकू व तलवार को भी थोड़ी देर के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद करने में सफलता पायी। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि युवक पहले मुंह दबाया उसके बाद चाकू से गला रेत अपनी पत्नी की हत्या की उसके बाद अपनी मां को भी मार डाला।गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad