रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - बैरवन गांव में मंगलवार को सायंकाल लगभग 5 बजे बारिश के दौरान किसान रघुवर पटेल का छोटा लड़का अपने पत्नी इंदू देवी के साथ 3 वर्ष की आलिया लड़की को लेकर गेंदा के खेत में काम कर रहे थे।जिसके दौरान बारिश शुरु होने से पहले तेज गरज चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली मारने से लगभग 22 वर्षीय किसान महेश पटेल की मौत हो गयी। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। तथा इसके अलावा खेत से घर जाते समय महेंद्र कुमार पटेल की पत्नी सलमा देवी 40 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गयी। जिसे परिवार वालों ने इलाज के लिए भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तथा इसके साथ साथ रामकिशुन पटेल के मकान पर अकाशीय बिजली गिरी जिससे मकान का एक दीवाल फट गया। ग्राम प्रधान अमलेश पटेल ने रोहनिया पुलिस को घटना के बारे में बताया। घटना स्थल पर पहुंचकर रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।इसके अलावा घटना की सूचना पाकर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे तथा उपजिलाधिकारी राजातालाब को घटना के बारे में बताया। उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए के निर्देश पर नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव मृतक के घर पहुंच कर मृतक आश्रित को सरकार द्वारा दैवीय आपदा राहत कोष से तथा किसान दुर्घटना बीमा सहायता राशि दिलाने के लिए लिखा पढ़ी करते हुए आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment