सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में भंवरों के अचानक हमले से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये।इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि सेमरिया गांव में रोहित लाल नामक व्यक्ति कई वर्षों से जमीन खरीद मकान
बनवा कर रह रहे थे,रविवार को उनके कुछ रिश्तेदार उनके यहां आए, जिन्होंने पास में ही स्थित नगवा बांध देखने की बात कही, जिस पर रोहित लाल रिश्तेदारों को साथ लेकर नगवा बांध दिखाने के लिए घर से चल दिये। बताया गया कि जैसे ही वह बिछिया के जंगल में पहुंचे तभी एक पेड़ पर बैठे भंवरों ने उन लोगों पर हमला बोल दिया जिससे लगभग सभी लोग घायल हो गए।आसपास के लोगों की सूचना पर सभी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान दीपेंद्र उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई और रोहित लाल को भी बचाया नहीं जा सका।अन्य लोगों का इलाज सोनभद्र में ही चल रहा है।इस घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
No comments:
Post a Comment