चंदौली धानापुर स्थानीय क्षेत्र के हेतमपुर एवं महरईया गांव से चोरी की घटनाओं में चोरी गये आभूषण को पुलिस ने मुखबिर कीसूचना पर सिंहावल रोड नहर पुलिया के पास से घटना में शामिल दो अभियुक्तों सर्वेश बिंद निवासी कवईपहाड़पुर तथा वीर बहादुर सिंह कवईपहाड़पुर को पकड़कर बरामद कर लिया है,जबकि उनके एक साथी रमेश बिंद के पास से 0.303 बोर तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि हेतमपुर गांव में 19 जून की हुई घटना में 51/2020 धारा 380 दर्ज थी वही 20 जुलाई को ग्राम महरईया में हुई घटना में 65/2020 धारा 380 धानापुर में दर्ज थी।गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक रामधनी सिंह, उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी,कांस्टेबल राहुल वर्मा व कांस्टेबल आकाश मिश्रा शामिल रहे।
चंदौली धानापुर स्थानीय क्षेत्र के हेतमपुर एवं महरईया गांव से चोरी की घटनाओं में चोरी गये आभूषण को पुलिस ने मुखबिर कीसूचना पर सिंहावल रोड नहर पुलिया के पास से घटना में शामिल दो अभियुक्तों सर्वेश बिंद निवासी कवईपहाड़पुर तथा वीर बहादुर सिंह कवईपहाड़पुर को पकड़कर बरामद कर लिया है,जबकि उनके एक साथी रमेश बिंद के पास से 0.303 बोर तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि हेतमपुर गांव में 19 जून की हुई घटना में 51/2020 धारा 380 दर्ज थी वही 20 जुलाई को ग्राम महरईया में हुई घटना में 65/2020 धारा 380 धानापुर में दर्ज थी।गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक रामधनी सिंह, उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी,कांस्टेबल राहुल वर्मा व कांस्टेबल आकाश मिश्रा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment