चन्दौली चकिया अहरौरा मार्ग पर
स्थित बलिया खुर्द गांव के पास अहरौरा की तरफ से आ रहे एक ऑटो पर बिजली का पोल अचानक गिर गया, जिससे ऑटो में बैठे दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। संयोग ही अच्छा रहा कि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूचना मिलने के बाद पहुंचे जागेश्वर नाथ पावर स्टेशन के कर्मचारियों ने ऑटो पर गिरे विद्युत पोल को ग्रामीणों के सहारे हटवाया। लोग बताते हैं कि यह पोल पहले से ही झुका हुआ था जो अचानक गिर पड़ा। अभी भी इस क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल झुके हुए हैं जो भविष्य में राहगीरों के लिए खतरे का सबब बन सकते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग का ध्यान इस प्रकरण पर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि ऐसे पोलों को समय रहते दुरुस्त करा दिया जाए।
No comments:
Post a Comment