आराजी लाइन ब्लाक पर क्षेत्रीय युवक समिति ने रक्त दाताओं को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

आराजी लाइन ब्लाक पर क्षेत्रीय युवक समिति ने रक्त दाताओं को किया सम्मानित



रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकास खंड सभागार में  मंगलवार को दोपहर 12 बजे क्षेत्रीय युवक समिति आराजी लाइन द्वारा रक्त दाताओं का सम्मान किया गया। जिस दौरान जिलायुवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रमेश प्रताप सिंह की भव्य विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।विदाई अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सेवाधर्म को निभाते हुए पूरे सेवाकाल में मूल्यों को ऊंचाइयां प्रदान कर नैतिक दायित्व को निभाया,कभी मतभेद व मनभेद को नहीं आने दिया। मैं जिले के युवक मंगल दल व क्षेत्रीय युवक मंगल दल के व्यवहारों का सदैव ऋणी रहूंगा। विदाई अवसर पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख आराजी लाइन प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल ने क्षेत्रीय युवक मंगल दल को ब्लॉक परिसर में कार्यालय आवंटित करने की भी घोषणा किया। समारोह के दौरान विनोद यादव व अशोक जख्मी ने अपने गीतों के माध्यम से सभागार में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया वही प्रांतीय रक्षक दल के लोगों के साथ युवक मंगल दल के रक्त दाताओं को भी सम्मानित किया गया।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह ने कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश प्रताप सिंह  सेवानिवृत्त हो रहे हैं।वे नौकरी में भले न रहे पर हमारे व सहयोगी कर्मचारियों के दिलों में हमेशा रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए हरिश्चंद्र वर्मा ने रमेश प्रताप सिंह को सुखद और स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामनाएं दीं।समारोह में जिला पंचायत प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हरिश्चंद्र वर्मा,क्षेत्रीय युवक मंगल दल अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने सेवानिवृत हो रहे जिला युवा कल्याण  प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को भावी जीवन की मंगल कामनायें दीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिश्चंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश नारायण योगीराज पटेल,रमेश प्रताप सिंह,रामसिंह वर्मा, नंदकिशोर , ताड़केश्वर ,नवनीत ,संजय सिंह पटेल जयप्रकाश पटेल रविंद्र कुमार गौड़, जितेंद्र कुमार यादव, राम अवध यादव,संतोष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन डा.नंदकिशोर ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad