सोनभद्र जिले के शक्ति नगर स्थित एनसीएल खड़िया परियोजना के आवासीय परिसर स्थित नाली में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजवा दिया। इस संबंध में बताया गया
कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर जब नाली में पड़ी तो शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिस पर पुलिस ने मौके जाकर शव को बरामद कर लिया और शिनाख्त के लिए रखवा दिया। तभी मृतक के परिजन वहां पहुंच गए और शव को पहचान लिए। बताया गया कि मृतक की पहचान राधा मोहन प्रसाद निवासी सी 18 एनसीएल खड़िया परियोजना के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि राधा मोहन शाम को टहलने के लिए निकले थे और घर नहीं लौटे, जिनकी खोजबीन की जा रही थी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment