मथुरा जिले के सुरीर कस्बे में देर रात आतिशबाजी के सामानों में अचानक हुए धमाकों से दो मंजिला मकान तहस-नहस हो गया तथा उसके चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,वहीं लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे लोगों
को बाहर निकालकर इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां गम्भीर रूप से घायल जोगेंद्र की मौत हो गयी।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि सुरीर कोतवाली के पीछे गंगा राम के नाम से आतिशबाजी का लाइसेंस था,गंगा राम के मरने के बाद लाइसेंस भी निरस्त हो गया।लेकिन चोरी छुपे उसी मकान में आतिशबाजी बनाने का कार्य चल रहा था। बताया गया कि दीपावली के त्यौहार को नजदीक आने से पटाखे बनाने के कार्य तेजी से किये जा रहे थे।किसी तरह अचानक रात में आतिशबाजी के सामानों में धमाका हो गया जिससे मकान तहस नहस हो गया।घायलों को चिकित्सालय भिजवाने के बाद पुलिस मौके की जांच कर रही है।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment