अमेठी मेजर ध्यानचंद सिंह के 116वें जन्मदिवस को मुसाफिर खाना के ग्रामसभा मठा भुसुंडा में खेल दिवस के रूप मे युवाओं ने मना
या। इस दौरान अलग अलग मीटर की दौड़,लम्बी कूद,ऊंची कूद सहित विभिन्न आयोजन किये गये।जिसमें पांच कि०मी० की हुई दौड़ में मुंशीगंज के ललित पाल ने एक प्रथम स्थान लाया।जबकि लम्बी कूद में निजामुद्दीनपुर के आसिफ ने प्रथम स्थान पाया।इस मौके पर जे0बी0 यादव, अमर बहादुर यादव, वीरेन्द्र सिंह चौहान समर बहादुर,सर्वेश यादव,अवनीश सिंह,लाल मिश्रा,अंकुर यादव आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment