भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी दिवस पर हिन्दी चेतना मास का हुआ शुभारम्भ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 14, 2020

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी दिवस पर हिन्दी चेतना मास का हुआ शुभारम्भ


रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- शाहंशाहपुर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी दिवस के आयोजन के साथ हिन्दी चेतना मास का शुभारम्भ

किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा ही नही बल्कि संस्कृति की भी संवाहक है। उन्होंने राजभाषा हिन्दी के विकास की गाथा एवं कृषि विज्ञान के क्षेत्र में इसकी उपादेयता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। भाषा में शब्दों को आने से रोकने के कारण भाषा की सामर्थ्य एवं शक्ति कम हो जाती है। अपनी भाषा में कार्य करने से सम्मान व अभिमान की अनुभूति होती है। संस्थान के निदेशक डा. जगदीश सिंह ने अपने संबोधन में संस्थान में राजभाषा में हो रहे कार्यों व गतिविधियों की समीक्षा किया। उन्होंने भाषाओं की सांख्यिकी का विश्लेषण करते हुये हिन्दी का दैनिक जीवन में अधिक प्रयोग करने का अनुरोध किया।कृषि विज्ञान की पुस्तकों के लेखन में हिन्दी के प्रयोग से होने वाले लाभों से अवगत कराया। कृषि वैज्ञानिकों से मरू धरती से पूर्वोत्तर तक हिन्दी में कृषि शोध,शिक्षण एवं विस्तार की सामग्रियों को उपलब्ध कराने की बात कही।डा. डी. आर. भारद्वाज ने स्वागत संबोधन दिया। डा. रामेश्वर सिंह कार्यक्रम का समन्वयन किया। डा. इन्दीवर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन एवं डा.आत्मा नंद त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad