चंदौली नौगढ़ स्थानीय क्षेत्र के चकरघट्टा थाना अंतर्गत एक गांव में बीते दिनों स्वामित्व अधिकार योजना के तहत गांव में गए दो लेखपालों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित
लेखपाल संघ ने तहसील परिसर में धरना दिया। बताया गया कि घटना के बाद घायल लेखपालों ने थाने में तहरीर दिया था जिस पर पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है। जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लेखपाल संघ पिछले दिनों तहसीलदार को ज्ञापन सौंप चुका है, फिर भी अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।जिससे आक्रोशित होकर लेखपाल संघ ने अध्यक्ष शिवम सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया और संघ ने चेतावनी दी है कि आरोपियों
की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो लेखपाल संघ बड़ा आंदोलन कर सकता है।इस मौके पर लेखपाल संघ ने नौगढ़ तहसीलदार शैलेंद्र कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान चंदन कुमार,सुशांत सिंह,मनीष सिंह, विनय,सत्येंद्र, विक्रम पासवान आदि लेखपाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment