पांच लक्ष्यों के साथ बलिदान दिवस पर गांव के बुजुर्गों का पूजा कर किया उनका सम्मान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 14, 2020

पांच लक्ष्यों के साथ बलिदान दिवस पर गांव के बुजुर्गों का पूजा कर किया उनका सम्मान


सभी लोगों से नशा छोड़ने की हुई अपील

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- बहोरनपुर गांव में शहीद शिरोमणि जितेंद्र नाथ दास जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जनेऊ क्रांति के सहयोगियों ने पांच लक्ष्य

के साथ गांव के बुजुर्गों का पैर धोकर,तिलक लगाकर पितृ पूजन किया।और थाली में मिष्ठान तथा फल भेंटकर उनका सम्मान किया।पहला लक्ष्य क्रांतिकारियों का सपना और सम्मान देश में स्थापित हो।दूसरा लक्ष्य देश से जाति और नशे का नाश हो।तीसरा लक्ष्य मजदूर किसान कर्मचारी व्यापारी एक साथ खुशहाल होंगे, शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद हो शिक्षा एक समान साधन सहित निशुल्क हो।चौथा लक्ष्य देश में कृषि नीति लागू हो, किसानों को तीन गारंटी मिले आपदा मुआवजे की गारंटी समय पर फसल खरीद की गारंटी उचित मूल्य की गारंटी तब किसान खुशहाल होगा।पांचवा लक्ष्य हमारे वेदों का सार है साधना और संघर्ष जिसके लिए जीवन में अध्यात्म को स्वीकार करना पड़ेगा तभी हम स्वयं के प्रति 

देश और समाज के प्रति जागरूक होंगे।इन्हीं लक्ष्य के साथ जनेऊ क्रांति अभियान टीम वाराणसी के युवाओं ने बहोरनपुर गांव के सभी देवतुल्य बुजुर्गों को एकत्रित कर उनका तिलक व महाआरती किए और गंगाजल शहद से चरण धोए और उनको उपहार दिए, फिर नतमस्तक होकर आशीर्वाद के साथ वचन लिए कि आज से बच्चों के सामने नशा नही करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश,विकास,संजय , अमन,अनिल,रोहित,कृष्णा टाइगर,संजय,सुनील इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad