कन्नौज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि अब स्वास्थ्य एवं अन्य सभी विभागों द्वारा पूर्ण क्रियाशीलता के साथ कोविड 19 महा
मारी को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षित रहकर कार्य किया जाना है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी।उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में बच्चों एंव गर्भवती माताओं का टीकाकरण न छूटे।उन्होनें कहा कि सभी सीएचसी,पीएचसी केन्द्रों पर इस प्रकार कार्यों का संचालन किया जाये जिससे टीकाकरण प्रत्येक गांव एंव शहरी क्षेत्रों में पूर्ण रूप से किया जा सके। उन्होनें एचएमआईएस, मातृ मृत्यु, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रसव इकाईयों पर मानव संसाधन,औषधियां एव आपूर्ति पर चर्चा , एचएमआईएस डाटा की गुणवत्ता विश्लेषण, स्वास्थ्य एंव अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुये कोरोना वायरस से बचाव करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ण गति देकर संचालित किये जाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता छम्य नही की जायेगी।उन्होने ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में आशाओं के कार्यों में कमी पाए जाने पर निर्णय लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि तीन माह से ज्यादा कार्य ना करने वाली आशाओं को चिन्हित कर उनको नोटिस देते हुए संविदा सेवाएं समाप्त की जाएं एवं नई आशा चयन करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान मातृ मृत्यु की समीक्षा की गयी जिसमें यह भी प्रकाश में आया की आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा सही समय पर रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज नही की जा रही जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी ए0एन0एम0 एवं संबंधित आशाओं को सही समय पर मातृ मृत्यु की रिपोट दर्ज की जाएं जिससे उचित समीक्षा की जा सके।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment