टीम भावना से कार्य करते हुए इस महामारी को हराना है-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 12, 2020

टीम भावना से कार्य करते हुए इस महामारी को हराना है-जिलाधिकारी

चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा सनवीन स्कूल मुगलसराय में कोविड-19 के एल -1 अटैच फैसिलिटी का निरीक्षण कर अधिकारियों

के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के मरीजों की बेहतर देख-भाल व चिकित्सा की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे। इसमें कोई भी कमी न रहे। ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक व नर्स नियमित विजिट करते रहे तथा मरीजों से उनका हाल-चाल लेते रहे। उनका आक्सीजन लेबल, ब्लड प्रेशर आदि की समय-समय पर जाँच करने आवश्यक दवाओं को देते रहें। कोरोना मरीजों की काउंसलिंग कर उनका मनोबल बढाते रहें। जिलाधिकारी ने कहा वार्ड एवं ट्वायलेट कि नियमित साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की इस महामारी के दौर में सभी को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए इस महामारी को हराना है सभी समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से कार्य करें कोरोना मरीजों को नियमित रूप से समाचार पत्र उपलब्ध कराते रहें सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दिए जाए और समय-समय पर निरीक्षण कर जायजा भी लिए जाए।इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए जा रहे खाद्य सामग्री,भोजन आदि का भी निरीक्षण किया और मेनू के हिसाब से खाना बनाने में विशेष साफ-सफाई बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,  सनबीम कोविड-19 एल-1 फैसिलिटी के नोडल डॉक्टर के एन सिंह, अधिशासी अधिकारी चंदौली सहित चिकित्सक नर्स व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad