­
फिर पकड़ी गई शराब तस्करों की गाड़ी, शराब सहित असलहा बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 13, 2020

फिर पकड़ी गई शराब तस्करों की गाड़ी, शराब सहित असलहा बरामद

चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से 

पुलिस ने एक लाल रंग की टाटा सूमो से सात पेटी अवैध ट्रेटा पैक शराब,144 शीशी 8 पीएम अंग्रेजी शराब व कट्टा कारतूस सहित दो शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी पाई है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस को यह सफलता हाथ  लगी है। बताया गया कि बरामद शराब तस्कर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के नाम उदय शंकर कुमार ग्राम अहिरवनपुर थाना अकोढी जिला रोहतास बिहार तथा अजय सिंह ग्राम सिधौली थाना डालमिया नगर रोहतास बिहार बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान किया है। गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश राय, कांस्टेबल राजेश यादव प्रथम, कांस्टेबल सतलोक चौहान शामिल रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad