रिपोर्ट-विनोद कुमार
चंदौली जिले के नौगढ़ विकासखंड अंतर्गत डुमरिया गांव में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने पहुंचकर पिछले दिनों दिवंगत हुए आरएसएस के कार्यकर्ता स्व०महेंद्र यादव के परिजनों से मिल उन्हें ढांढ़स बधाया। आपको बता दें कि स्वर्गीय महेंद्र यादव की मौत बीमारी के दौरान अगस्त माह में हो गई थी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।बताया गया कि इस दौरान डुमरिया गांव के रास्ते को देखकर उनका पारा चढ़ गया और डीपीआरओ को उन्होंने तत्काल रास्ते को दुरुस्त करने की बात कही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की समस्याओं को उनके सामने रखा जिस पर उन्होंने विभाग के जेई को निर्देश देते हुए समस्या का अति शीघ्र हल निकालने की बात कही। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment