रिपोर्ट-विनोद कुमार
नौगढ़ चंदौली नक्सल क्षेत्र नौगढ़ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।जिसमे 12 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं के सन्दर्भ में आवेदन दिया। जहां
तीन फरियादियों की समस्या का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया वही अन्य समस्याएं सम्बन्धित विभागों को सौंप दी गयी।इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल हमें सूचित करें,हम उसका समाधान करने के लिए 24 घंटे तत्पर है। समाधान दिवस में अनिल कुमार ने बताया कि हम पिछले 1 वर्ष से लगातार विकलांग पेंशन का फार्म भरे हैं लेकिन फिर भी हमें पेंशन नहीं मिल रहा है वही सेमरसाधोपुर निवासी संजय कुमार ने आरोप लगाया कि हजारों रूपये एक सरकारी कर्मचारी द्वारा अवैध तरीके से मोरंग के नाम पर निकाल लिया गया,जिसकी जांच करके नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उपजिलाधिकारी सख्त दिखे।संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से एडिशनल एसपी अनिल कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, नौगढ़ थाना प्रभारी, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान, एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment