रिपोर्ट-त्रिपरारी यादव
वाराणसी जिले की लक्सा पुलिस ने बड़ी पियरी चौक निवासी दो सगे भाइयों को पकड़कर गांजा व तमंचा बरामद किया है। बताया गया कि दोनों भाई गांजा झोले में रख कर बेचने जा रहे थे। इस संबंध में बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र, कांस्टेबल प्रमोद चौहान, कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह, व मैडम 17 के कर्मचारी क्षेत्र में संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु लालकुटी व्यायामशाला के पास मौजूद थे कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति एक एक झोले में नशीला पदार्थ व असलहा रखकर लालकुटी होते हुए कमच्छा की तरफ जा रहे हैं। जिनके पास में नशीला पदार्थ व अवैध असलहा व कारतूस मौजूद है,जिनको पुलिस ने बगैर समय गवाएं गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों का नाम पुलिस ने बल्लू उर्फ़ रंजीत पुत्र लालता सेठ निवासी सी के 65/359 बड़ी पियरी थाना चौक तथा दूसरे का नाम रजत सेठ पिता और पता उपरोक्त बताया। पकड़े गए लोगों बल्लू के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा एक कट्टा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ वही रजत सेठ के पास से 1 किलो 1.150 ग्राम गांजा तलाशी के दौरान मिला। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों के ऊपर कई मुकदमें हैं, परिवार के लोग मदद नहीं करते इसीलिए खर्चा चलाने के लिए हम लोग गांजा बेचते हैं।दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में व्यस्त है।
No comments:
Post a Comment