आशा ट्रस्ट के सहयोग से भोजपुर में खोला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद- आशा ट्रस्ट के सहयोग से मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत भोजपुर में मनरेगा मजदूरों के बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया।
उद्घाटन कर्ता के रूप में आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लड़कियों को शिक्षित प्रशिक्षित करना बहुत आवश्यक है क्योंकि जब एक लड़की आत्मनिर्भर बनती है तो पूरा परिवार ही उससे लाभान्वित होता है । मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि हमलोग ऐसी किशोरियों के लिए काम करना चाहते है तो भविष्य में अपना व अपने परिवार को चलाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है,उन्होंने बताया कि यह सिलाई केंद्र एक साल के लिए खोला गया है अगले वर्ष इसको दूसरे किसी गांव में खोला जाएगा ताकि दूसरे गांव की लड़कियां भी स्वावलंबी बन सके ।उन्होंने बताया कि दो और गांवों में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा । इस अवसर पर ग्राम प्रधान भोजपुर हरिबंश सिंह,विनय सिंह,गौतम सिंह,मनबाशा, अमित,अली हसन,अजय,मनोज,रेनु,श्रद्धा,नेहा,प्रियंका,नूरजहां,ओम प्रकाश,अनवर, आदि लोग शामिल हुए ।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र राठौर ने किया ।
No comments:
Post a Comment