निकाली जन जागरूकता रैली
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया क्षेत्रीय युवक मंगल दल के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शनिवार को राजातालाब तहसील परिसर बृहद पैमाने पर पीपल ,अशोक, बरगद ,अमलतास,अर्जुन, आवला,गुलमोहर के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए ने किया। उप जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष सदैव धरती और हमारे जीवन को सुंदर और सरल बनाते हैं। वृक्ष, जल, मिट्टी और वायु की रक्षा करते हैं और उन्हें प्रदूषण मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उसके बाद जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में युवा हाथ में तख्ती लेकर आगे आगे चल रहे थे। जिस पर क्रमशः एक वृक्ष एक जिंदगी, जहां हरियाली वहां खुशहाली, वृक्ष धरा का आभूषण है, करता दूर प्रदूषण है, पौधे लगाएं वृक्ष बचाएं, के स्लोगन अंकित थे। रैली तहसील परिसर से शुरू होकर ब्लॉक मुख्यालय तक गयी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, डॉ राजेंद्र प्रसाद लौह पुरुष युवा सेवा समिति अध्यक्ष संजय पटेल, हरिश्चंद्र वर्मा, डॉ नंदकिशोर, योगीराज सिंह पटेल ,क्षेत्रीय युवक समिती अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ,जयप्रकाश पटेल, केशव वर्मा, नवनीत सिंह, अभय राय, सुरेश राय, अजय,सहित युवा उपस्थित थे।अन्त मे अध्यक्ष रामसिंह वर्मा ने सबका धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment