प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामे के बाद जान बचाकर भागे डॉक्टर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामे के बाद जान बचाकर भागे डॉक्टर

प्रयागराज फूलपुरअस्पताल में एक 22 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से ऑपरेशन एवं खून न चढ़ाने के कारण महिला की मौत हुई है। हालांकि ऑपरेशन के बाद पैदा हुई बच्ची को परिजन दूसरे

हॉस्पिटल में इलाज के लिए रखवाये हैं जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।इस संबंध में बताया गया कि मौत की सूचना मिलते ही मायके व ससुराल पक्ष के सैकड़ों लोग हॉस्पिटल के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किए जिसको देख डॉक्टर हॉस्पिटल को स्टाफ के सहारे छोड़ कर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के मनेतू गांव निवासी मनीषा पत्नी सुदामा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन से बाबूगंज चक माली स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती कराए, यहां डॉक्टर द्वारा पैसे व खून की मांग की गई। डॉक्टर की मांग पर परिजन पैसा और खून उपलब्ध करा दिए। बताया गया कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति काफी बिगड़ गई जिसे देख चिकित्सक ने प्रयागराज के किसी बड़े हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी। परिजन जैसे ही महिला को एंबुलेंस में रखने जा रहे थे कि महिला की मौत हो गई। जिस पर मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा काटा जिससे स्थिति वहां की काफी देर तक खराब रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad