रिपोर्ट-दिनेश यादव
वाराणसी जिले में रूम टू रीड इण्डिया ट्रस्ट की तरफ से एक अनोखी पहल की शुरुआत "
इंडिया गेट्स रीडिंग राष्ट्र व्यापी कैंपेन मोबाइल लाइब्रेरी कार्यक्रम " दिनांक 9 से 16 सितंबर 2020 तक संचालन किया जा रहा है । यह मोबाइल लाइब्रेरी वैन रूम टू रीड इण्डिया ट्रस्ट वाराणासी के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है। जो सेवापुरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गावों में समुदाय व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। जिसमे कई तरह की गतिविधियां की जा रही हैं, जैसे बच्चों व समुदाय द्वारा मनपसंद पुस्तकों का पठन करना, रीड अलाउड व रीड अलांग की कहानी सुनाना तथा रूम टू रीड द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर ( 18005721710 ) द्वारा प्रतिदिन नई नई कहानियों को सुनने के लिए बच्चों व समुदाय की जागरूकता के लिए प्रचार - प्रसार किया जा रहा है । इसकी खास विशेषता मोबाइल लाइब्रेरी वैन में विभिन्न स्तर की कहानी की किताबें जो लगभग 1000 की संख्या में उपलब्ध हैं। जिसको बच्चे व समुदाय के लोग पठन करके लाभान्वित हो रहे है। जिसका उद्देश्य पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों एव अन्य स्रोतों से उपलब्ध कराए गए पठन सामाग्री से बच्चों में पढ़नेके प्रति रूचि पैदा करना तथा पढने की आदत का विकास करना है। इस मोबाइल वैन का उदघाटन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी द्वारा दिनांक9 सितम्बर 2020 को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से किया गया। इसी के तहत दिनांक 10 सितम्बर 2020 को सेवापुरी ब्लॉक में भ्रमण के लिए सेवापुरी ब्लॉक के खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी वैन का अवलोकन किया गया तथा उसको सेवापुरी ब्लॉक के गांवों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी डी. पी. सिंह, सह समन्वयक काशीनाथ यादव, अध्यापकगण फौजी बृजेश कुमार यादव, शशिकांत दूबे, अनुराग त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, सौरभ पांडेय, अमरेंद्र व रूम टू रीड वाराणसी से सुनील पटेल व भोलानाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment