कानपुर नगर चकेरी पुलिस ने दो शातिर चेन लुटेरों को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी व सहायक पुलिस अधीक्षक छावनी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चकेरी के नेतृत्व में पुलिस शातिर अपराधियों की तलाश में जुटी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में हो रही चैन लूट के लुटेरे मनोज कटीमेन्टल की तरफ से पीएसी पुल श्याम नगर की ओर से आ रहे हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक भोला प्रसाद रस्तोगी चौकी प्रभारी श्याम नगर मय हमराही पुलिस बल के साथ पीएसी पुल श्याम नगर पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सफेद रंग की अपाचे पर सवार होकर चौराहे
की तरफ से आते दिखाई दिए जो पुलिस के लोगों को चेकिंग करते देख तेजी से साइड से निकलने का प्रयास किए।तभी हेड कांस्टेबल फरद खान ने तेजी से बैरियर को गिरा दिया,जिससे लूटेरे मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल ही भागने लगे, जिन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया।पूछताछ व जामा तलाशी के दौरान इन लोगों ने अपना नाम अंबर साहू निवासी कर्नलगंज फूलमती का तिराहा थाना बजरिया कानपुर नगर तथा दूसरे ने अपना नाम शिवम गुप्ता चमनगंज थाना चमनगंज जिला कानपुर नगर बताया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन सोने की चेन,लगभग 9000₹, दो तमंचा 315 बोर तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment