मजदूर किसान दिवस पर किसानों व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर हुई संयुक्त बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

मजदूर किसान दिवस पर किसानों व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर हुई संयुक्त बैठक




किसान और मजदूर देश की धड़कन और रीढ़ है-डॉ० शिवशंकर शास्त्री

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

 वाराणसी रोहनिया-मजदूर किसान दिवस पर हरिहरपुर गांव में कामरेड मुरलीधर पटेल के आवास पर शनिवार को दोपहर में खेत मजदूर यूनियन,सीटू,किसान सभा वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से मजदूर किसानों की बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड मुरलीधर पटेल तथा संचालन लालमणि वर्मा की। बैठक को संबोधित करते हुए वाराणसी किसान सभा के संयुक्त मंत्री डॉ शिव शंकर शास्त्री तथा खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री रामजीत पाल तथा सीटू के ज्वाइंट सेक्रेट्री संदीप घटक ने बताया कि सभी गैर करदाता परिवारों के खाते में 7500 रुपया सरकार 6 महीने तक डाले,मनरेगा के मजदूरों को 200 दिन काम व प्रतिदिन 600 रुपया मजदूरी दो, सभी प्रति ब्यक्ति को10 किलो अनाज प्रतिमाह मुफ्त में दो,डीजल और पेट्रोल के दामों को आधा करो,किसानों का कर्जा माफ करो, 


कोरोना के दौरान बिजली का बिल माफ करो,आवश्यक वस्तु अधिनियम,मंडी कानून,कृषि व्यापार,बिजली कानून2020,श्रम कानून में लागू अधिसूचना वापस लो, सहित 16 सूत्रीय मांगो को  लेकर विचार व्यक्त किया गया। और बताया कि किसान मजदूरों की इस16 सूत्री मांग पत्र को प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री, रामजीत पाल,सियाराम उर्फ भानु यादव,लालमणि वर्मा,मुरलीधर पटेल,नंदलाल पटेल,भैयालाल,संदीप घटक,मु0 नईम,कमला,बेचन,गौरी शंकर,बुद्धू ,पथरू, कल्लू,जीउत,शोभनाथ,फूलचंद,गोवर्धन,रामचंद्र,उर्मिला देवी,दौलती देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad