चन्दौली जिले के धानापुर क्षेत्र के निवासी सैनिक कुलदीप मौर्य का पार्थिव शरीर गांव आते ही कोहराम मच गया तथा परिजन एवं स्थानीय लोग जवान के सम्मान के लिए थाना चौराहे के पास धरने पर बैठ गये।सूत्रों ने बताया कि जम्मू के राजौरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान
जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी, जिनका पार्थिव शरीर साधारण तरीके से एक एम्बुलेंस के माध्यम से भेंजा दिया गया जिसको लेकर परिजन सहित लोग आक्रोशित हो उठे।लोगों का कहना था कि ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है सैनिक का शव सम्मान के साथ सरकार को भेजना चाहिए परंतु ना तो सरकार और ना ही जिला प्रशासन ने ऐसा कुछ किया। जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया।धरना स्थल परलोगों ने मांग की है कि मृत सैनिक का पूरा सम्मान होना चाहिए, परिजनों में किसी एक को नौकरी सहित तत्काल मुआवजा राशि की घोषणा होनी चाहिए। धरना स्थल पर सूचना पाकर क्षेत्रीय नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है तथा स्थानीय पुलिस पूरे मामले को संभालने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment