आक्रोशित किसानों ने समिति पर किया प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 1, 2020

आक्रोशित किसानों ने समिति पर किया प्रदर्शन


रिपोर्ट-विनोद कुमार

नौगढ़ चंदौली स्थानीय सहकारी समिति पर क्षेत्र के किसानों ने यूरिया खाद के लिए प्रदर्शन किया। बताया गया कि धान की फसल के लिए इस वक्त यूरिया खाद की नितांत आवश्यकता है लेकि


न सहकारी समितियों से यूरिया खाद नदारद है।समितियों पर खाद न रहने के कारण हर जगह के किसान प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर यूरिया खाद लेने को विवश हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद समितियों पर आ जरूर रही है लेकिन उसकी मात्रा इतनी कम है कि उससे  किसी भी किसान का भला नहीं हो सकता।बतादें कि पूरे जनपद में किसानों की सुविधाओं के लिए कई सहकारी समितियों के अलावा प्राइवेट दुकानें भी मौजूद हैं फिर भी किसान खाद के 





लिए परेशान हैं। नवगढ़ में किसानों ने आरोप लगाया कि 267₹कि यूरिया यहां 270 ₹275₹ में धड़ल्ले से बेची जा रही है और किसान खरीदने को मजबूर है। किसानों का यहां आरोप है कि यूरिया खाद को कोऑपरेटिव सचिन सेटिंग के आधार पर बेच रहे हैं, जिससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने बताया कि कॉपरेटिव में खाद मौजूद थी उसके बाद भी सचिव द्वारा कहा गया की  खाद अब समाप्त हो गई है, जिससे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। बताया गया कि बाद में विभाग के अधिकारियों  के दबाव में कुछ किसानों को एक एक बोरी खाद मिल सकी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad