रिपोर्ट-विनोद कुमार
चंदौली नौगढ़ थाना क्षेत्र के लेडहा गांव निवासी संजय व रामकेश नामक दो पशु पालकों के छ: गोवंशों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि मरने वालों में दो बैल,तीन गाय व एक बछड़ा शामिल था। सूत्रों ने बताया कि यह सभी गोवंश
प्रतिदिन की भांति ढूसूरिया डीह के जंगल में चर रहे थे, इसी दौरान गरज चमक के साथ हुई बरसात में गिरी अकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। पशुपालकों को इस बात की जानकारी तब हुई जब जंगल में खोजने पर सभी एक पेड़ के पास मृत मिले।जिससे पालकों में शोक की लहर दौड़ गयी।सूचना पर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक ने पहुंच कर सभी का परीक्षण किया। इस सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू यादव ने प्रशासन से अहेतुक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment