चकिया चंदौली क्षेत्र के कई गांवों में ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क एवं आजाद शक्ति अभियान संगठन के द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित हुए परिवारों के लिए छ:हजार रू०मासिक सहायता के लिए हस्ताक्षर अभियान
कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस दौरान संगठन के लोगों ने बताया कि देश में मार्च 2020 के बाद लगातार लॉकडाउन लागू होने के कारण एक अभूतपूर्व आर्थिक परिदृश्य सामने आया है। करोड़ों प्रवासी श्रमिक संगठन श्रमिक (जैसी ईट भट्टे पर काम करने वाले माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले इत्यादि) विक्रेता और छोटे व्यवसाय समुदाय में काम व आजीविका हेतु आय के लिए लगे लोग भयानक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। अप्रैल में किए गए भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र के सर्वेक्षण के अनुसार पता चला कि 12.2 करोड श्रमिक अपना रोजगार खो चुके हैं। पिछले 4 महीने से लगातार लॉकडाउन के कारण ये काम और मजदूरी से वंचित है और अपने परिवार में आवश्यक खाद्य वस्तुओं, चिकित्सा, देखभाल ,घरों के किराए के भुगतान व अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए कठोर संघर्ष कर रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें अधिक ब्याज दरों पर ऋण व सुद खोरी का विकल्प चुनने के लिए मजबूर किया जाता है। यदि यही स्थिति बनी रहती है तो भूख से होने वाली मौत में वृद्धि हो सकती है और आपदा के बाद मानव तस्करी, बंधु आश्रम प्रथा, बाल विवाह, बालश्रम को कई गुना बढ़ने का खतरा है ।
बताया गया कि इस आपदा में रोजगार और नौकरी गवाने वालों की आर्थिक मदद के लिए कनाडा में मासिक 1400 अमेरिकी डॉलर, हॉन्ग कोंग में 1280 डॉलर,जापान में 931डॉलर ,दक्षिण कोरिया में व सिंगापुर में 1200 डॉलर मासिक दिया जा रहा है। अन्य देशों की तरह भारत में ऐसे परिवार की आर्थिक सहायता के लिए प्रतिमाह ₹6000 दिए जाने की मांग के लिए तमिलनाडु में गठित विभिन्न संस्थाओं के संगठन तमिलनाडु एलायंस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चला रहे है। जिसका सहयोग करते हुए उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी के मुद्दे पर कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संगठन के नेटवर्क ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क व बंधुआ मजदूर से मुक्त श्रमिकों के संगठन आजाद शक्ति अभियान के द्वारा वाराणसी,भदोही,चंदौली और मिर्जापुर जिले के 4064 असंगठित मजदूर परिवारों के हस्ताक्षर कराकर परिवार को 4 महीने के लिए मासिक ₹6000 आर्थिक मदद की मांग कर राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान में सहयोग किया गया ।आजाद शक्ति अभियान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बंधुआ मजदूरों का एक प्रभावशाली संगठन है। जो मानव तस्करी बंधुआ मजदूरी बाल श्रम की संभावनाओं को कम करने हेतु एवं इस अमानवीय कष्ट से मुक्त हुए लोगों को सामाजिक आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम कर रहा है।इस हस्ताक्षर अभियान को जनपद चंदौली में आजाद शक्ति अभियान के जिला संयोजक देवेंद्र कुमार एवं सर्वाइवर लीडर्स चंद्रिका, राजकुमार,बारमती देवी, तेतरा देवी एवं अन्य साथियों के द्वारा संपूर्ण किया गया। जिसमें चकिया एवं शहाबगंज ब्लॉक के ग्राम सभाकौड़िहार,खास ,भरेहटाकला, शिकारगंज में किया गया।
No comments:
Post a Comment