6 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 11, 2020

6 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

चन्दौली चकिया मुंशी प्रेमचंद का कथन की "धरना प्रदर्शन हमारे जिंदा रहने और विरोध दर्ज कराने का प्रमाण है" की तर्ज पर चकिया कोतवाली क्षेत्र

के ताजपुर गढ़वा में तहसील प्रशासन के मनमानी के खिलाफ अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा तथा अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे|धरने की शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि ताजपुर,गढ़वा,बलिया कला,बलिया खुर्द के तमाम सवाल जो लंबे समय से तहसील प्रशासन हल नहीं कर पा रहा है जिसकी वजह से आज मजबूरन हमें अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है| खेग्रामस नेता ने कहा कि 50 साल पहले बनी गढ़वा बंधी से किसानों के खेत की सिंचाई के लिए नाली बनी हुई थी जिसको कुछ अराजक तत्वों ने काटकर अपने खेत में मिला लिया और किसानों के खेत की सिंचाई बाधित कर दिया जिसे लेकर कई बार किसान उपजिलाधिकारी चकिया से मिले लेकिन नाली काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाली का पुनर्निर्माण कराने के बजाय भाजपा नेताओं के दबाव में तहसील प्रशासन किसानों को ही दो दो बार 107/116 की धाराओं में निरुद्ध कर चुका है|ग्राम पंचायत बलिया खुर्द व जोगिया कला से बनाधिकार कानून के तहत दावे दाखिल किए गए हैं जिनकी अब तक सुनवाई नहीं की गई|खेग्रामस जिला उपाध्यक्ष विजय राम ने कहा कि गढ़वा जो सैकड़ों घर की बस्ती है किंतु उसका विकास इसलिए बाधित है कि वह राजस्व गांव घोषित नहीं है। जिसके वजह से किस्मती देवी पत्नी शुद्धू के नाम से आये आवास  का पैसा नहीं निकल पा रहा है| ग्राम पंचायत जोगिया कला के मौजा ताजपुर में विक्रमा के पेट के समतलीकरण  पर  किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं कराया जा सका| जिसके खिलाफ हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं|धरने में रमेश चौहान,शिव चौहान,लल्लन देवी,किस्मती देवी, ममता, कृष्णावती देवी,बादामा देवी,जियाछी देवी,गिरजा चौहान, धनराज पाल,देवकी चौहान, आकाश चौहान, दशरथ विश्वकर्मा वीरेंद्र चौहान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए|



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad