बदायूं जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत एम एफ हाईवे पर एक डीसीएम की चपेट में आने से चार बाइक सवारों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बताया गया कि सभी लोग कहीं धार्मिक स्थल पर जा रहे थे कि रास्ते में इनकी टक्कर डीसीएम से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोग हॉस्पिटल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिये। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।पुलिस ने क्रेन बुलाकर डीसीएम गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है, घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
No comments:
Post a Comment