चंदौली सैयदराजा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर शराब तस्करों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो में बिहार ले जाई जा रही 34 पेटी ब्लू लाइन नाजायज देशी शराब को पकड़ा है।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद में शराब
तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि इस बरामदगी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस के हाथ तस्कर नहीं लग सके। पुलिस ने वाहन सहित बरामद शराब को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाने पर लाने के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश राय, हेड कांस्टेबल शिवजोर,कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल सत्यलोक चौहान शामिल थे।
No comments:
Post a Comment