चंदौली सैयदराजा पुलिस ने नौबतपुर स्थित एनएच 2 से एक ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लादे गए 22 राशि को गोवंशों के साथ एक शातिर तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार तस्कर के पा
स से पुलिस ने एक 12 बोर का कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में गोवंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस ने यह कामयाबी अर्जित की है।बताया गया कि बरामद गोवंशों को तस्कर ट्रक में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल बेचने हेतु ले जा रहा
था इसी दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास यादव निवासी शेरा पट्टी थाना खुटहन जनपद जौनपुर बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव,कां० रत्नेश पांडे, कां० नंद कुमार, कां० आनंद कुमार प्रजापति शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment