मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छेवईदरी दादो कटिया के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर 21 भैंसों की मौत हो गई। इस संबंध में बताया गया कि सभी भैंसे जंगल
में चर रही थी, उसी दौरान हल्की बारिश में अकाशीय बिजली गिरी जिससे एक स्थान पर 16 तथा दूसरे स्थान पर पांच भैसों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूत्रों ने बताया कि मृत हुई भैसें दो-दो,एक-एक कर कई लोगों की थी जो थाना क्षेत्र के डोहरी व खागजीपुर के बताए जा रहे हैं।सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर मृत भैंसों के संबंध में कागजी कार्रवाई में व्यस्त रहे।घटना के बाद सभी भैंस पालक शोक में डूब गये।
No comments:
Post a Comment